#BuldozerPolitics #2024Politics #2024Loksabha<br />बचपन में हमे जब भी निबंध लिखने को मिलता था हम गरीबी बेरोजगारी प्रदुषण जैसे मुद्दों को ही चयन करते थे क्यों की हमे पता था की भारत की लिहाज से हम इन मुद्दों पर ज्याद बेहतर लिख सकते यही है। भारत को गरीबी के पोस्टरबॉय की तरह देखा जाता था। लेकिन अब भारत ने विकास की उड़ान भर रहा है। आज श्री लंका गरीबी,भुखमरी का दंश झेल रहा और भारत श्री लंका की मदद कर रहा है। आपको बता दे की विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अत्यंत गरीबों की संख्या घटी है। साल 2011 से 2019 के बीच अत्यंत गरीबों की संख्या में 12.3 प्रतिशत की कमी आई है और इस मामले में शहरों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों का प्रदर्शन बेहतर रहा है।